Babulal Marandi, the first Chief Minister of Jharkhand and once the face of state politics, returned home today. Babulal Marandi party Jharkhand Vikas Morcha merged with the Bharatiya Janata Party after 14 years. A huge program was organized in Ranchi, the capital of Jharkhand, for his return home. The BJP has named it the meeting ceremony.
झारखंड के पहले मुख्यमंत्री और एक समय प्रदेश की राजनीति का कद्दावर चेहरा रहे बाबूलाल मरांडी की आज घर वापसी हुई. 14 साल बाद बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा का भारतीय जनता पार्टी में विलय हो गया. उनकी घर वापसी को लेकर झारखंड की राजधानी रांची में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया. बीजेपी ने इसे मिलन समारोह का नाम दिया है.
#BabulalMarandi #AmitShah #oneindiahindi